बिहार के औरंगाबाद जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष के अवर सचिव बनने पर संघ ने दिया बधाई एवं शुभकामनाएं

WhatsApp Image 2025-12-06 at 5.09.51 PM

विश्वनाथ आनंद
पटना (बिहार )-नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय को सचिवालय सेवा में अवर सचिव बनने पर संघ के औरंगाबाद जिला इकाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। हिमांशु ने बताया कि वरुण पाण्डेय बिहार सचिवालय सेवा के पदाधिकारी हैं जो कुशल व्यवहारिक एवं टीमभावना के साथ कार्य करने वाले संगठनात्मक व्यक्ति हैं जो प्रदेश के सरकारी सेवा में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी के लिए सकारत्मक सोच रखते हैं । जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु ने कहा कि वरुण पाण्डेय कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तथा प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए संघर्ष करते रहे हैं ,

वे बिहार के विकास एवं कर्मियों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध एवं क्रियाशील रहते हैं । विदित हो कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने हाल ही में बिहार सचिवालय सेवा के 226 प्रशाखा पदाधिकारी को अवर सचिव के पद पर प्रोन्नति दी है । इस कार्य के लिए संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र के प्रति आभार व्यक्त जताया है । साथ ही, संघ ने सूबे की विकास को गति देने तथा अग्रणी राज्य बनाने के लिए समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहने की बात कही है । सरकार द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मचारी को ससमय दी जा रही प्रोन्नति से सेवारत कर्मियों में खुशी का माहौल है तथा इससे उनका मनोबल बढ़ा है । बधाई देने वालों में मुख्य रूप से एनएमओपीएस के हेमंत कुमार हिमांशु ,सैयद दायम,चंदन कुमार, दिलीप कुमार, राजीव कुमार, गौरव कुमार,अजय कुमार, आलोक कुमार आदि शामिल हैं ।