बिहार सिपाही भर्ती में माइंड स्क्वायर के 16 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट से क्षेत्र में खुशी का लहर
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज. काराकाट नगर क्षेत्र के गोडारी में स्थित छोटी सी जगह से लगातार अपने परिणामों से सफलता हासिल कर फिर से एक बार माइंड स्क्वायर के छात्रों ने बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा 2025 में अपना परचम लहराया है। बता दे कि कई छात्र छात्राओं ने माइंड स्क्वायर क्लास से सफलता हासिल की है। यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में 2017 से ही अपना प्रभाव छोड़ा है । इस संस्थान ने गरीब मेधावी छात्रों के लिए नःशुल्क शिक्षा भी प्रदान किया है। जिससे गांव क्षेत्र गरीब मेधावी बच्चों ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बड़े शहरों के बच्चें नही कर पाते। माइंड स्क्वायर के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि गांव क्षेत्र के बच्चों को सुविधा उपलब्ध हो तो बड़े पैमाने पर अच्छा कर जाएंगे । कहा कि बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में 15 छात्र छात्राओं का रिजल्ट हुआ ।
अभी कुछ महीने पहले अग्निवीर के परीक्षा में प्रमोद और विशाल एवं रेलवे टेक्नीशियन में भी एक और उसके अतरिक्त अन्य सरकारी नौकरियों में बहुत सारे छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि बिहार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 13 छात्रा और 3 छात्रों यानी कुल 16 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट ही नही बल्कि गांव क्षेत्र बच्चों बच्चियों का हुनर का परिचय देता है। इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माइंड स्क्वायर संस्थान अमित सर और अरविंद सर और अपने माता पिता को दिया है। संस्थान के शिक्षक अरविंद कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा की संस्थान के लिए सबसे अहम दिन है बच्चों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कहा कि बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिखित परीक्षा में सोलह छात्र-छात्राओं ने माइंड स्क्वायर के लिए रिजल्ट बड़ी जश्न हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार पुलिस के फिजिकल में सत प्रतिशत बच्चे होंगे। सफल होने वाले छात्र छात्रा- अमन पांडेय, श्रेया कुमारी, कली कुमारी, खुश्बू, रानी कुमारी, निशु, निम्मी, प्रियांशु, गोलू, सोनू, संगीता, शुमन, वीणा, निक्की, संजू, कंचन शामिल है।