कांग्रेस ने बिहार सरकार से गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने की किया मांग

WhatsApp Image 2025-09-23 at 9.04.03 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-गयाजी शहर का एक मात्र 50 वर्षों से भी ज्यादा दिनो से सरकारी शासि निकाय द्वारा संचालित गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को विगत कुछ वर्षो से चंद कर्मचारियों एवं माफियाओं द्वारा अपने चंगुल में लेकर इसके जमा फंड में करोड़ों रुपया का घोटाला, हॉस्पिटल का सामान को बेचने तथा पांच बीघा जमीन के परिसर में स्थित इसके भवन को भी हड़पने का काम स्थानीय विधायक एवं शासी निकाय के सदस्य के समर्थन से जारी है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता सह गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चालू कराओ संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार मिट्ठू, सह संयोजक उग्र नारायण मिश्रा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, शशि किशोर शिशु, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, ओंकार नाथ सिंह, आदि ने कहा की सन 1972 से स्थापित तथा 1979 से गया शहर के डण्डीबाग स्थित 05 बीघा के परिसर में दो मंजिला भवन में सरकारी शासी निकाय द्वारा संचालित

जिसका पदेन अध्यक्ष मगध प्रमंडल आयुक्त, सचिव डीडीसी गया सहित 11 सदस्यीय जी बी द्वारा संचालित होते आ रहा था, जो कुछ अपरिहार्य कारणों से जी बी भंग होने के बाद तत्कालीन प्राचार्य, कुछ कर्मचारियों तथा एक नगर विधायक के करीबी द्वारा धन, बल, पैरवी के जोर पर पूरी तरह कब्जा में कर लिया है, जिसके खिलाफ गया व्यवहार न्यायालय में क्रिमिनल केश भी चल रहा है, संघर्ष समिति द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ ना ही माफियाओं के चंगुल से इसे मुक्त करा कर संचालित करने का काम भी शुरू नहीं किया गया है, जिसे गयाजी वासियों में भयानक आक्रोश है।नेताओ ने कहा कि कुछ महीने पूर्व राज्य सरकार द्वारा गयाजी में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आलोक में यथा शीघ्र 05 बीघा परिसर में निर्मित दो मंजिला भवन में सालों से संचालित कॉलेज को अधिगृहित कर माडल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शुरू किया जाये।

You may have missed