बिहार समाहरणालय संवर्ग के सरकारी कर्मियों ने अपनी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष एक दिवसीय धरना का किया आयोजन - Newslollipop

बिहार समाहरणालय संवर्ग के सरकारी कर्मियों ने अपनी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

WhatsApp Image 2025-08-03 at 6.26.25 PM

विश्वनाथ आनंद.
पटना (बिहार)- बिहार समाहरणालय संवर्ग के सरकारी कर्मियों ने कई मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग सहित सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. सरकारी कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार मेरी मांगों पर अमल नहीं करता है तो ,बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन बहाल करें, नई पेंशन योजना वापस ले. उन्होंने कहा कि बिहार के सटे राज्य झारखंड है ,जहां सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है.

परंतु बिहार में नीतीश की सरकार अभी तक सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना नहीं लागू किया है ,जिसके लेकर सरकारी कर्मियों में सरकार के प्रति आक्रोश है. सरकारी कर्मियों ने कहा कि एकदिवसीय धरना एक झलक है. फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. तथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जवाब देही बिहार सरकार एवं प्रशासन की होगी. सरकारी कर्मियों ने राज्य सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए नारे लगाए. उन्होंने कहा कि मेरी मांगे पूरी करें, जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों की मांग जायज है. ऐसी स्थिति में सरकार को कर्मियों की मांग मान लेनी चाहिए . एकदिवसीय धरना के दौरान सड़कों पर हजारों हजार की संख्या में कर्मी मौजूद दिखे.