भूमिहीन झोपड़पट्टीयो एवं फुटपाथ दुकानदारो को स्थायी जगह आवंटित कराय सरकार _ कॉंग्रेस
MANOJ KUMAR.
अतिप्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गायाजी के भूमिहीन झोपड़पट्टियों एवं फुटपाथ दुकानदारो को भूमिहीन परिवारो को 03 डिसमिल जमीन मुहैया कराने एवं फुटपाथ दुकानदारों को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तरह वेंडर जोन बना कर दुकान आवंटित करने के नियमानुसार सरकार एवं स्थानीय प्रशासन वास्तविक लाभान्वित को चिन्हित कर भूमिहीनों को भूमि स्वामित्व पर्चा तथा फुटपाथ दुकानदारों को प्रमाणपत्र बना कर वेंडर जोन में दुकान हेतु जगह आवंटित करने की मांग बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधयक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न डूबे, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मुन्ना मांझी, आदि ने किया है।
नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के उपरांत नीतीश सरकार के गठन के उपरांत न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए, बुलडोजर की सरकार की संज्ञा देते हुए वर्षों से गयाजी शहर के प्रमुख सड़कों के किनारे झोपड़ियां बना कर अपने परिवार के साथ रह रहे लोगों तथा फुटपाथ हज़ारों फुटपाथ दुकानदारों को एका एक बिका कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़े जाने से हज़ारों गरीब, खानाबदोश परिवारो को रहने और खाने के लाले पडे है।
नेताओं के गया शहर के चारों ओर बाहर- बाहर में सरकारी खाली पड़े जमीनों पर भूमिहीनों को पर्चा देकर शहरी आवास योजना अंतर्गत आवास मुहैया कराने तथा फुटपाथ दुकानदारों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल के चारों ओर, किरानी घाट पुल के उत्तर पूर्व से बने मार्केट, गांधी मैदान के पास पूर्व से बने मार्केट, संपूर्ण केदारनाथ मार्केट ko माल्टी स्टोरेज बना का ग्राउंड फ्लोर को, डाक बंगाल को मार्केट काम्प्लेक्स बना कर ग्राउंड फ्लोर को, बाजार समिति, कठोकर तालाब को मल्टीप्लेक्स बनाने सहित गया नगर निगम के परती जमीनों सहित गया शहर के बीचो बीच उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थित सभी शहर के घाटों श्मशान घाट, विष्णुपद घाट, देव घाट, ब्राह्मणी घाट, गायत्री घाट, पिता माहेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढिया घाट, किरानी घाट, राय बिंदेशवरी घाट, मोरीया घाट, पंचायती अखाड़ा रेल्वे पुल के पास, रामशीला घाट , सभी घाटो का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कर सभी फुटपाथ दुकानदारों को आवंटीत किया जाये।