बिक्रमगंज में फर्जी भूमि की बिक्री करने का प्रयास किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज .अवर निबंधन कार्यालय बिक्रमगंज में फर्जी दस्तावेज और फर्जी मालिक बनकर एक भूखंड की बिक्री का प्रयास किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में भूखंड के मालिक द्वारा बुधवार को बिक्रमगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड 4 निवासी हिरामुनी देवी पति स्व० पारसनाथ गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मौजा तेन्दुनी थाना नं0-500 खाता नं0- 683 खेसरा नं0-2373 रकबा 4.69 डीसमिल जमीन जो नासरीगंज रोड में मुख्य पथ पर पुराना वार्ड नं० 16 नया वार्ड नं0-18 स्थित है। जिसका मालिक मैं हूँ और रसीद वर्तमान में मेरे यानि हिरामुनी देवी के नाम से कटता है। मैं वर्तमान में अपनी पुत्री अनुराधा कुमारी (सोनी) के साथ मुम्बई में रहती हूँ।
फर्जी हिरामुनी देवी का पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी महिला हिरामुनी देवी बनकर जमीन की बिक्री संझौली थाना क्षेत्र के कोनी निवासी शशी देवी पति पति अजय कुमार को बेचने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी जानकारी मुझे रजिस्ट्री आफिस से मिली। वहा जाने के बाद मैने पाया कि मेरा फर्जी आधार कार्ड लगाकर एवं फर्जी पैन नं० लगाकर गवाह के रूप में भोजपुर जिला के हरदिया निवासी रविरंजन कुमार सिंह, तेंदुनी टोला बिक्रमगंज निवासी रमेश चंद्र सिंह के साथ मिलकर 1000 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शशी देवी को जमीन बेचने का पेपर तैयार कराया गया था। वहां मुझे एक टोकन न० भी दिया गया है जिसका टोकन नं०-250501111282 है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।