केसपा में वर्मा के बौद्ध भिक्षुओं का भ्रमण
विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- टिकारी प्रखंड अंतगर्त माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में वर्मा के बौद्ध भिक्षुओं ने भ्रमण किया। उन्होंने गांव में स्थित भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का दर्शन कर अपनी आस्था प्रकट की। प्रतिमा की भव्यता से प्रभावित होकर उन्होंने इसे मंदिर का रूप देने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को खुले आकाश में देखकर आश्चर्य प्रकट किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भिक्षु का स्वागत किया। गांव के प्रो. अरुण कुमार ने उन्हें केसपा ग्राम की प्राचीनता एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने बताया कि यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्म की आस्था का केंद्र रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि इस प्रतिमा को मंदिर का स्वरूप प्रदान किया जाए तो यह धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, एवं क्षेत्र के पर्यटन और सांस्कृतिक विकास में भी योगदान देगा। इस गांव में मां तारा देवी मंदिर, भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं गरुड़ विष्णु मंदिर को दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आया करते है।