औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन करने हेतु मास्टर ट्रेनर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु मास्टर ट्रेनर का द्वितीय प्रशिक्षण अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेशानुसार अनुसार मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसी क्रम में मास्टर ट्रेनिंग का द्वितीय प्रशिक्षण अनुग्रह नारायण नगर भवन में किया गया इस प्रशिक्षण में 328 मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे।
नोडल प्राधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित कर मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षित किया गया है। नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि सभी 25 से 27 सितंबर 2025 को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी मतदान कर्मियों को 7 प्रशिक्षण केदो पर प्रशिक्षित किया जाएगा।