औरंगाबाद सहित मगध प्रक्षेत्र में मनाया गया धूमधाम से 79 स्वतंत्रता दिवस समारोह

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद सहित मगध प्रक्षेत्र में 79 स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद में प्रभारी मंत्री संतोष कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा तोलन कार्यक्रम करते हुए सरकार की उपलब्धियां पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला . वहीं दूसरी तरह औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय प्रांगण में झंडा तोलन करते हुए महात्मा गांधी एवं बाबा भीमराव अंबेडकर सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. इसी तरह अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान एवं विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडा तोलन कार्यक्रम पदाधिकारी, कर्मियों , एवं कार्यकर्ताओं द्वारा करते देखा गया.
वही उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाते हुए शहीदों को याद की गई. कई स्थानों पर राष्ट्रगान के साथ-साथ भक्ति गीत की प्रस्तुति करते लोगों द्वारा देखा गया. इसी तरह गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा तोलन कार्यक्रम की गई. गया के समाहरणालय में जिला पदाधिकारी ने झंडा तोलन कार्यक्रम किया. टिकारी में अनुमंडल पदाधिकारी झंडा तोलन कार्यक्रम किया .वहीं अनुमंडलीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल कार्यालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष , टिकारी थाना में थानाअध्यक्ष, सहित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने धूमधाम से 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए मनाया. इस दौरान लोगों ने पूरे शहर को तिरंगे झंडे से पाट दिया. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसाद के रूप में जिलेबिया वितरण किया गया. जिसका उपस्थित लोगों ने ग्रहण किया. संध्या काल में कई स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम की गई. जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाते हुए देखे गए.