अतरी प्रखंड के टेउसा बाजार में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से लगाया गुहार - Newslollipop

अतरी प्रखंड के टेउसा बाजार में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से लगाया गुहार

WhatsApp Image 2025-08-03 at 8.21.38 PM

विश्वनाथ आनंद.
गया जी (बिहार )- गया जी जिला के अतरी प्रखण्ड के टेउसा बाजार में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। लगातार बारिश के कारण, टेउसा बाजार में जल जमाव हो गया है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां आज तक नाला का निर्माण नहीं किया गया है ,जल जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। जल जमाव के कारण दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है, जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जल जमाव से गंदगी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। सड़कों पर पानी जमा होने से गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे लोग फिसलकर गिर रहे हैं।

कई बार टोटो,मोटरसाइकिल पलट गई है ,जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं. इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को और प्रशासन को ग्रामीणों ने दी है. लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकल सका . जबकि आस पास के होटल एवं घर के नाली का पानी इन्हीं सड़कों पर गिर रही है. जिससे नाली का पानी का जमाव हो गया है. तथा बदबू निकल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों की बात माने तो कहना है कि नाली की पानी का जमा होने से कीटाणुओं की संख्या बढ़ रही है. तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से अभिलंब नाली के पानी का जमाव से निजात दिलाने की मांग किया है.