एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के रोहतास इकाई की बैठक

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज .एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (APWD) रोहतास के तत्वावधान में एक विशेष बैठक बिक्रमगंज के सासाराम रोड घुसीयांखुर्द हरमूना उत्सव भवन में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे रोहतास जिले से दिव्यांग उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता APWD के जिला अध्यक्ष धर्मबीर शर्मा ने की।जिसमें वर्तमान सरकार के सौतेला व्यवहार से दिव्यांगजन नाराज होते हुए दिखाई दिए। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार दिव्यांगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। सरकार स्वर्णआयोग, युवा आयोग, स्वच्छता आयोग का गठन कर दिया, लेकिन दिव्यांग आयोग का गठन नहीं कर रही है।
जिससे हम अपनी बातों को सम्मानजनक तरीके से नहीं रख पा रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने सरकार को आग्रह पूर्वक आगाह किया कि अगर समय रहते दिव्यांग आयोग का गठन नहीं हुआ तो हमलोग पूरे प्रदेश के दिव्यांग भाई बहन सरकार को भी बदलने का कार्य करेंगे। जिला सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जैसे पूरे भारत में वृद्धाश्रम है उसी प्रकार से दिव्यांग आश्रम भी पूरे प्रदेश में बनाया जाए। बैठक में डेहरी ऑन सोन अनुमंडल अध्यक्ष रतन सोनी, सासाराम अनुमंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, विक्रमगंज अनुमंडल अध्यक्ष विकाश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अकबर अंसारी, जिला लीगल सलाहकारता शंभू पासवान, विजय दास, दिलीप, मुन्ना राम, शत्रुघ्न पासवान उपस्थित हुए।