पैक्स चुनाव के अंतिम दिन तथा दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ
गजेंद्र कुमार सिंह।
शिवहर –जिले के तरियानी प्रखंड तथा पूरनहीया प्रखंड में अभिराजपुर बैरिया बूथ नंबर 1 एवं बूथ नंबर ख पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ चुनाव। प्रखंड केराजकीय मध्य विद्यालय दोस्तियां पूरनहिया में बूथ संख्या सात (क) एवं (ख) पर मतदान करते मतदाता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी। जिले के तरियानी प्रखंड में करी सुरक्षा के बीच पैक्स का चुनाव हुआ जिसमें तरियानी प्रखंड के बिसंभपुर पंचायत, तरियानी छपरा, छतौनी पंचायत ,सोनबरसा पंचायत ,शरीफ नगर पंचायत ,कुम्हरार पंचायत ,नरवरा पंचायत, पोझीया पंचायत, अटकोनी पंचायत, दुमाहीरोता पंचायत, वृंदावन तथा सलेमपुर पंचायत माधोपुर छता पंचायत ,खुरपति पंचायत सुरगाही पंचायत में शांतिपूर्ण से हुआ चुनाव तरियानी प्रखंड के कई बूथ पर वैलेट पेपर ज्यादा होने के कारण लंबी लाइन में वोटर था।
पक्ष चुनाव में सबसे उत्साही महिला मतदाता थी जिन्होंने घंटे भर लाइन में लगने के बाद वोट गिराने का चांस मिला ।प्रत्येक बूथ पर पुलिस प्रशासन का व्यवस्था ज्यादा था ताकि कोई उपद्रवी तत्व पद्रव ना करें परिंदा पर ना मारे। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन तथा बढ़िये पदाधिकारी 16 पंचायत में पेट्रोलिंग कर रहा था।