जिले में विधायक चेतन आनंद ने सदर अस्पताल के लेक्चर व्यवस्था को विभिन्न समस्याओं का सदन में उठाए सवाल–स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी जवाब

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के शिवहर विधायक चेतन आनंद ने तारांकित प्रश्न संख्या- 285 के तहत शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में विभिन्न समस्याओं का सदन को ध्यान आकृष्ट कराया है।विधायक चेतन आनंद ने मुख्यालय 8 करोड़ की लागत से निर्मित अस्पताल भवन में लिफ्ट खराब रहने की शिकायत करते हुए कहा है की लिफ्ट खराब रहने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि लिफ्ट बनाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है।

वही विधायक चेतन आनंद ने अस्पताल में एनेस्थेटिक चिकित्सक के अभाव में आईसीयू चल नहीं रहा तथा मेडिसिन चिकित्सक एवं स्टाफ कमी के कारण काम बाधित है तथा सीटी स्कैन भी बंद रहने का सवाल सदन में उठाया है।इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री ने प्रश्न के उत्तर देते हुए कहा है कि 8 नवंबर 2024 को बीएमएसआईसीएल पटना की तरफ से अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू विभाग हस्तगत कराया गया है। इस हेतु मात्र एक अनुबंध एनेस्थेटिक चिकित्सक रहने तथा अन्य स्टाफ काफी कमी के कारण आईसीयू सेवा बाधित है। विभाग द्वारा नई नियुक्ति अधियाचना भेजी गई है। नियुक्ति उपरांत पदस्थापना का आईसीयू सेवा बहाल कर दी जाएगी वही सीटी स्कैन अधिष्ठापन का कार्य प्रगति पर है।विधायक चेतन आनंद ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की रात्रि ड्यूटी नहीं रहने के कारण महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सवाल के उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सदर अस्पताल में कुल 14 चिकित्सक पदस्थापित हैं। जिनमें पांच महिला चिकित्सक है ,वहीं वर्तमान में चार महिला चिकित्सक कार्य कर रहे हैं ।अस्पताल अधीक्षक द्वारा बनाए गए रोस्टर के अनुसार कार्य लिया जा रहा है।