लोक आदालत को सफल बनाने हेतु बैंक कर्मियों के साथ एडीजे ने किया बैठक
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।व्यवहार न्यायलय परिसर में शुक्रवार को एडीजे दीपक कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया,आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक कर रणनीति बनाई गई।
बैठक में जिला जज प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दीपक कुमार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे अधिकतम सूचीबद्ध मामलों में पक्षकारों को सूचित करें और बैंक ऋण से संबंधित विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने के लिए सक्रियता से काम करें।
बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक एवम प्रतिनिधि शामिल रहे।
सभी बैंक प्रबंधकों ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। एडीजे ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मुख्य उद्देश्य विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर त्वरित निपटारा करना है।
इसमें बैंक ऋण,घरेलू विवाद, ग्राम कचहरी, माप तौल, वन विभाग एवम अन्य मामलों का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर सब जज प्रथम रंजय कुमार एवम सभी बैंक के पदाधिकारी, वन विभाग, माप तौल, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।