डीएम ने भारत माला सड़क निर्माण कार्य मे हो रही समस्याओं को जानकारी हेतु पहुँचे आमस

चंदन मिश्रा ।

जमीन के मालिकों से किया बात मुआवजा के बाद ही कराया जाएगा निर्माण कार्य।

शेरघाटी।गया जिला अधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने गुरुवार को शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड के आमस के गंगटी पहुंचे जहां आमस दरभंगा भारत माला एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु मामले की छानबीन किया।
साथ पहुंचते ही जिला अधिकारी ने रैयति जमींदारों से बात की और जमीन के मुआवजे से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही।
उक्त दौरान रैयती जमींदारों से 20 दिसंबर तक समय भी मांगा गया है,
इधर बातचीत के रैयती दरों से कहा गया है कि आपकी सभी प्रकार की शिकायत दूर किया जाएगा।

निर्माण कार्य के पूर्व मुआवजा मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उक्त दौरान उन्होंने यह निर्देश एजेंसी को भी दिया है।
जमीन मालिको ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना मुआवजा मिले निर्माण कंपनी के द्वारा जमीन पर जबरन रोड बनना चाह रही हैं।
इधर जिलाधिकारी ने गंगटी से गुरारू तक का सड़क का भी निरीक्षण किया जो की मथुरापुर स्थित देश कैंप से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर परियोजना को तेज गति से पूर्ण करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बताया कि गया में 55 किलोमीटर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क बनाई जा रही है जिसको लेकर जमीन संबंधित कुछ मामले लंबित पड़ी हुई है।
इस उद्देश्य से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अटके हुए काम को तेजी से कराई जा सके उक्त दौरान उन्होंने बताया कि आमस के गंगटी, धर्मपुर एवं गुरुआ के काज मौजा में रैयती जमीन होने के कारण संबंधित रहती जमींदारों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उनसे चर्चा की गई।
और उन्हें उचित मुआवजा जल्दी दिलाने की बात कही गई।
इसके बाद ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई है उक्त दौरान मौजूद भारतमाला कंपनी के पदाधिकारी को सख्त निर्देश भी दी गई है, मौके पर मौजूद शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ,सीओ अरशद मदनी, गुरुआ सीईओ अतहर जमील के अलावा भारत माला परियोजना के अधिकारी अमीन मुस्ताक, सुनील कुमार मिश्रा,एनएचएआई कर्मी सोनल मणि त्रिपाठी, उपेंद्र दास समेत कई लोग उपस्थित रहे।