लूट के दो लाख रुपए सहरसा से बरामद, अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। बीते वर्ष सासाराम नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक शाखा के अंदर ग्राहक से हुए लूट मामले में रोहतास पुलिस को एक शुरुआती सफलता हाथ लगी है। मामले में पुलिस ने लूटे गए रुपए बिहार के सहरसा जिले से उसी अवस्था एवं संख्या में बरामद किए हैं, जिस अवस्था में सासाराम स्थित बैंक शाखा में बैठे एक ग्राहक से लूटे गए थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान किए गए अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक लूट कांड मामले की जांच कर रही नगर थाने की एक विशेष टीम ने सहरसा स्थित तिवारी गैंग के एक ठिकाने से दो लाख रुपए बरामद किए है और इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हालांकि अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं और मोबाइल बंद आने से पुलिस की चुनौती भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि बीते कई वर्षों से समय-समय पर जिले में हो रही लूट कांड की घटनाओं में कोढा एवं तिवारी गैंग की संलिप्तता सामने आती रही है और पूर्व में कोढा गैंग के कुछ सदस्यों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी भी की गई थी। बावजूद इसके दोनों गैंग जिले में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं तथा रूपयों की बरामदगी एवं अन्य साक्ष्यों से जिले में दोनों गैंगों की सक्रियता की पुष्टि भी होती है। दरअसल कोढा एवं तिवारी गैंग के सदस्य बैंक से पैसा निकाल कर जाने वाले लोगों को खासतौर से अपना शिकार बनाते हैं तथा इनके गैंग में बुजुर्ग व महिला सदस्य भी शामिल हैं। जिनके सहयोग से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। खास बात है कि अगर इन अपराधियों की गिरफ्तारी होती है तो लूट कांड के अन्य मामलों का भी उद्वेदन हो सकता है। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि रूपयों की बरामदगी के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस को और कितना वक्त लगता है।