बकाया पैसे मांगने पर सनकी किरायेदार ने किया बोतल फोड़ किया हमला,दुकानमालिक रेफर
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र में एनएच-20 स्थित कलाली मोड़ के समीप सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे दुकान के किरायेदार से बकाया पैसे मांगने पहुंचे दुकानमालिक श्री पण्डित उर्फ विकाश पण्डित पर दुकानदार रामेश्वर साव ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया।जिससे दुकान मालिक गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।हो-हल्ला सुनकर पहुंचे पड़ोसी अविनाश कुमार ने बेहोश पड़े घायल दुकानमालिक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने घायल दुकानमालिक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।पीड़ित दुकानमालिक ने कहा कि कलाली मोड़ स्थित अपनी एक दुकान बांके मोड़ निवासी स्व मदन साव के पुत्र रामेश्वर साव को एग्रीमेंट के साथ किराये पर दिया हुआ था।जो विगत 4-5 वर्षों से दुकान में होम्योपैथी का व्यवसाय कर रहा था।
बीते 11 माह से दुकानदार द्वारा किराया नहीं दिया गया।जिसको लेकर रोज टालमटोल कर रहा था।सोमवार की सुबह जब बकाया किराया मांगने गया तो उल्टा मुझपर 17 हजार रुपये चोरी का इल्जाम लगाकर विवाद करने लगा।इसी बीच दुकान में रखे एक कांच की बोतल को तोड़कर मुझपर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे कनपट्टी के समीप गर्दन में 12 टांका एवं दायें हाथ के पंजे में 3 टांका लगा है एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई है।पीड़ित दुकानदार ने कहा कि मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित दुकानमालिक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस द्वारा अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।