होली एवं चुनाव के मद्देनजर पुलिसिया कार्रवाई से धंधेबाजों में खौफ
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के मोहकामा एवं गंगटा गांव से एसआई गौतम कुमार ने कुल 359 लीटर देशी महुआ शराब एवं दो बाइक को जब्त किया है।साथ ही एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।होली एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार शराब निर्माण,बिक्री,परिवहन एवं सेवन के विरुद्ध लगातार अभियान से शराब धंधेबाजों में खौफ व्याप्त है।वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।थानाध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार की सुबह मोहकामा गांव के एक घर में शराब बिक्री की सूचना मिली।सूचना के आलोक में थाना में पदस्थापित एसआई गौतम कुमार को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया।छापेमारी के दौरान मोहकामा गांव निवासी मुसाफिर यादव के घर से एक छोटे ड्रम एवं प्लास्टिक में पैक रहे कुल 159 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।साथ ही शराब धंधेबाज मुसाफिर यादव को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं दोपहर को गंगटा गांव के रास्ते शराब की खेंप की सूचना मिलने पर एसआई गौतम कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से 100-100 लीटर महुआ शराब को दो बाइक पर से जब्त किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब धंधेबाज पुलिस को आने सूचना मिलने पर वे शराब लदे बाइक को छोड़कर भाग गया था।जिसे जब्त कर थाना परिसर लाया गया है।जब्त बाइकों में एक हौंडा शाइन संख्या बीआर21क्यू5550 एवं एक बिना रजिस्ट्रेशन संख्या का ग्लैमर है।थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब धंधेबाज कपिला पशु आहार नामक बोरे में डबल प्लास्टिक के थैलियों में बन्द शराब की खेंप को गांव के रास्ते पहुंचाने में जुटे हुए थे।प्लास्टिक बन्द शराब को कपिला पशु आहार के बोर में बन्द होने से कई ग्रामीणों को लगता है कि ये गाय-बैल आदि के लिए पशु आहार लेकर जा रहा है।जबकि उसके अंदर शराब भरी हुई होती है।थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त शराब व बाइक समेत गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज को शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।