चक्का जाम:-नया कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने किया विरोध प्रदर्शन
मनोज कुमार ।
आमस:-गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़,आमस सहित अन्य स्थानों पर सोमवार को ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया है। नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा की इस कानून से ड्राइवरों का बहुत नुकसान है।ड्राइवर राजबलम यादव,राजेश कुमार,प्रमोद कुमार ने बताया की गरीबी कारण हम लोग ड्राइवर बने और ड्राइवरिंग कर अपने बाल बच्चे को पालन पोषण कर रहे हैं।उसमे में भी सरकार ने एक काला कानून लगा दिया जिसमे एक दुर्घटना होने पर सात लाख की जुड़वाना और दस साल की सजा और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को इलाज करवाने के बाबजूद पांच साल का साजा का प्रावधान किया गया है। चार से पांच हजार के पगार पर ड्राइवरिंग करते हैं तो सात लाख जुड़वाना कहां से भर गायेंगे।और अगर दस साल की सजा होगी तो मेरा वीवी बच्चा का पालन पोषण कहां से चलेगी। उनलोगो ने कहा की सरकार से हमलोग को सिर्फ यही मांग है की अपना काला कानून आपस ले पुराना काननू को ही लागू किया जाए।अगर केंद्र सरकार काला कानून आपस नही लेती है तो हमलोगो का हरताल एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।