औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को सोपे ज्ञापन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार) :- केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को राहुल गांधी यूथ ब्रिग्रेड के सदस्यों ने औरंगाबाद में मेडिकल कालेज खोले जाने की मांग को लेकर अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस नेता सल्लू खान ने पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को ज्ञापन देते हुए कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग से यहां मेडिकल कालेज खोलने की झंडी पांच वर्ष पूर्व मिली थी.औरंगाबाद आकांक्षी जिला के रुप में भी चयनित है. नीति आयोग ने चयनित आकांक्षी जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति दी थी, मगर केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पूर्व यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि औरंगाबाद में तत्कालीन राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है. औरंगाबाद में मेडिकल कालेज नहीं खुलेगा,इसे लेकर जिलेवासियों को झटका लगा था और एक उदासी सी छा गई. और जिले में मातम छा गया था. उन्होंने कहा कि
यह धरती बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहेब की धरती है. यहां बिहार सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की लापरवाही से मेडिकल कालेज नही खुलना ,इस धरती का अपमान है.पूर्व में नीति आयोग को तत्कालीन डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बिना विलंब किए मेडिकल कालेज खोलने के लिए सकारात्मक रिपोर्ट दी थी.इसके बावजूद मामला ठंडे बस्तें में चला गया.यहां के लोगों की मांग है कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे यहां मेडिकल कालेज खुल सके. मेडिकल कालेज की स्थापना हो ताकि गरीबों को समुचित इलाज हो सके.पूर्व राज्यपाल ने पार्टी सदस्यों की बात सुनकर बिहार सरकार के राजस्व मंत्री एवं औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता को मोबाइल पर फोन लगाया गया ,तो उन्होंने फोन नहीं उठाएं तब उनकी आपात सचिव सुरेंद्र प्रसाद से बात की गई तो कहा कि प्रभारी मंत्री बेंगलुरु गए हुए हैं. किसी काम से रात तक लौटेंगे तो बात हो जाएगी. पूर्व राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इस मसले पर कल राजस्व मंत्री से बात करके जल्द से जल्द मेडिकल कालेज खोलने के लिए मेरा प्रयास होगा . इस दौरान उपस्थित होने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अरविंद शर्मा, राशिद अली खान, चुलबुल सिंह, उमेश कुमार सिंह, रामविलास सिंह, संतान सिंह, मुज्तबा उर्फ बूस्टर, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ लुटूर,
राजद नेता सुबोध कुमार सिंह, यूसफ आजाद अंसारी, सेलु दूबे, पूर्व वार्ड व्यास राम, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र पासवान, आदित उर्फ टिंकू सिंह, रबी सिंह, रबी सिंह राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे.