श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प-गगन

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय में वृहस्पतिवार को मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन की अध्यक्षता में पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यकर्ताओं के साथ मंडल अध्यक्ष ने केक काटा।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि हमारी पार्टी को सींचने एवं वटवृक्ष की तरह पार्टी को विशाल रूप देने वाले हम सब के आदर्श श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पे पुष्पांजलि अर्पित किया गया।पार्टी एवं देश के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।अपने पार्टी के कार्यपद्धति,सिद्धांत व देश के प्रति समर्पण भावनाओं को हम सब कार्यकर्ता अपने जीवन में अमल करने का संकल्प लिया।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक सपना था एक देश,एक विधान,एक प्रधान,एक निशान देश में रहेगा।उनके अधूरे सपनों को आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा करने का काम किया।आज हम सब सौभाग्यशाली है कि आज हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे सशक्त,मजबूत,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है।जिन्होंने सदैव अपने देश एवं अपनी पार्टी का झंडा विश्व के पटल पर बुलंद करने का काम किया है।मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और प्राथमिक सदस्यता के विषय में सबसे बड़ा दल के रूप में है।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि आज हम सब पार्टी कार्यकर्ता रजौली मंडल में अपने-अपने घरों,बूथों,शक्ति केन्द्रों पर पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराया।इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार अधिवक्ता,रंजन कुमार बब्लू,पवन कुमार पांडेय, महामंत्री संतोष वर्मा,राहुल कुमार पांडेय,नवीन कुमार,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी,विमल राजवंशी,विरेन्द्र प्रसाद,रामभजन प्रसाद, दिलीप कुमार द्वीप, धनंजय कुमार,इंदू देवी,रेखा देवी,नुनू राजवंशी,रामभजन प्रसाद,मुसाफिर चौधरी,कारू राम,दिलीप कुमार द्वीप,मनोज बरहपूरिया,सुनील कुमार, हरिनंदन राजवंशी, वीरेन्द्र प्रसाद,विनोद आर्या,मुन्ना सिंह,नीरज कुमार,गौरव कुमार, लल्लू कुमार,रामरतन यादव,दीपक कुमार,सुदीप कुमार,धनंजय कुमार सैकड़ों भाजपा परिवार उपस्थित थे।

You may have missed