देश का नटवरलाल अनील राँय हुआ गिरफ्तार,करोङों की धोखाधङी का है आरोप ….

WhatsApp Image 2025-08-06 at 9.56.54 PM (1)

ब्यूरो रिर्पोट ।

देश का दूसरा नटवरलाल और बङा ठग अनील राँय को अंतत: छत्तिसगढ के जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. अनील राँय पर छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों के 9 पीड़ितों से लगभग 26,36,74,904 रुपए गबन का आरोप है जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के कुल 9 थानों में धोखाधड़ी कर रुपये ठगने के अपराध का आरोप है और न्यायालय में सुनवाई चल रही है। मूल रुप से बिहार के आरा का रहनेवाला अनील राँय अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद के वलूज में रहता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से ठगी करता है। अनील राँय तीन भाईयों (सुनील राँय बङा भाई प्रवीण राँय छोटा भाई) में दूसरे न0 पर है ।

अनील राँय अपने शिकंजे में पटना के तीन लोगों को भी ले रखा है जिसमें राजीव उपाध्याय की कंपनी RRP SOLUTION PVT.LTD कंपनी है जिसके साथ फ्राँड करने को लेकर पटना के कोतवाली और बुद्धा काँलोनी थाने में मामला दर्ज है तो वहीं SHIV SAI ENTERPRISES को भी फरवरी 2024 से ही अनील राँय की कंपनी आँरबीट एलेक्ट्रोमेक इंडिया प्राईवेट लि0 द्वारा बिल रु0-17,14077 का भुगतान नहीं किया है और रोज आजकल करकर मामले को आगे बढाता रहा तो वहीं SAI CEMENT WORKS का भी रु0-27,82,451 का भुगतान अनील राँय की कंपनी आँरबीट एलेक्ट्रोमेक इंडिया प्राईवेट लि0 द्वारा अभी तक नहीं की गई है और अनील राँय के द्वारा रोज आजकल कर अभी तक दोनों कंपनी के भुगतान को लटका कर रखा गया है।अनील राँय पर ये दोनों कंपनी भी मामला दर्ज कराने की तैयारी में है। RRP SOLUTION PVT.LTD. कंपनी के प्रोपराईटर राजीव उपाध्याय के अनुसार अनील राँय से जब कोई अपने बिल का भुगतान करने को कहता है तो उसपर अनील राँय फर्जी बलात्कार का केस कराकर उसे झूठे मुकदमे में फंसा देता है और आज भी झूठे मुकदमों से उन्हें जूझना पङ रहा है।

अनील राँय के साथ इस खेल में कई फर्जी पत्रकार, अधिकारी , वकील और नेता भी शामिल है जिनके बल पर अनील राँय लोगों को डराता धमकाता है ।फिलहाल मोहित चावड़ा नाम के एक व्यक्ति ने जगदलपुर के कोतवाली थाना में धोखाधड़ी की शिकायत की थी जिसमें आर्बिट इलेक्ट्रोमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का संचालक अनिल राय एवं कंपनी का पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने पिग आयरन लेकर 64,51,143 रुपए वापस न कर गबन कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. इसी मामले में कोतवाली थाना जगदलपुर में  प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आरोपी अनिल राय को इंदौर से पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

अनिल राय के विरूद्ध बिहार के 02  उत्तरप्रदेश के 01 और महाराष्ट्र के 02 थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और कानूनी कार्रवाई चल रही है। अनील राँय पर अभी फिलहाल कुल 26,36,74,904 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसके अभी और बढने की संभावना है।फिलहाल अनील राँय को पुलिस पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने की तैयारी में है और उन नकाबपोशों की तलाश में जुटी है जो पर्दे के पीछे धोखाधङी के इस खेल में अनील राँय के साथ संलिप्त हैं। पुलिस के इस एक्शन से उन लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है जो पिछले कई साल से अपनी रकम वापस लेने के इंतजार में हैं।