पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कई संस्थान पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

WhatsApp Image 2025-08-16 at 2.31.10 PM

मुजफ्फरपुर 16 अगस्त ।
राज्य के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं झंडे को सलामी दिया । इस मौके पर उन्होंने सभी सम्मानित जनता, जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को शुभकामना व बधाई दिया। श्री कुमार ने लोगों से एक जुट रहकर स्वतंत्रता को अक्षुण बनाए रखने एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान वीर सपूत , क्रांतिकारीयों व स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन किया। इस अवसर पर श्री कुमार मुजफ्फरपुर भूमि विकास बैंक मुख्यालय भगवानपुर ,

किडजी स्कूल नरसंडा, महा दलित बस्ती मोड़सर, चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल रतनपुरा एवं अपने निजी कार्यालय कांटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित कांटी वासियों ने झंडे को नमन किया। झंडा तोलन कार्यक्रम में मुखिया इंद्र मोहन झा , डॉक्टर यू पी चौधरी, मुरारी झा, पप्पू राम, विनोद सिंह, जय किशन कुमार चौहान, विश्वनाथ प्रताप, पूर्व मुखिया आनंद किशोर सिंह, मोहम्मद शमीम, साकेत रमन पांडे, नीरज साह, मुनीलाल सहनी, पूर्व मुखिया अशोक पासवान, प्रभाकर चौधरी कुशवाहा, मंकू पाठक, वकील सहनी, अजय ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे।

You may have missed