अभाविप ने बिक्रमगंज में चलाया सदस्यता अभियान

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिक्रमगंज नगर इकाई के द्वारा आज जिला सह संयोजक आदित्य कश्यप के नेतृत्व में अंजबित सिंह महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सदस्यता लिया। मौके पर मौजूद विभाग संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा हर साल कॉलेज कैम्पस में सदस्यता अभियान चलाया जाता है।
प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी महाविद्यालय में आते है जिनको बहुत सारी समस्या होती है। उनके लिए कोई खड़ा नहीं रहता है। इसलिए विद्यार्थी परिषद प्रत्येक महाविद्यालय में सदस्यता अभियान के माध्यम से नए नए छात्र छात्राओं के बीच जाकर पिछले वर्ष जो भी छात्र हित में काम हुए है, उनको बताते हुए संगठित होने के लिए आग्रह किया। मौके पर जिला संयोजक रितेश दुबे, सचिन कुमार, रवि भास्कर, सत्यप्रकाश तिवारी, अंकित कुमार ,सोनू, गौरव, समित कुमार, मंटू कुमार, अक्षय कुमार, धीरज कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।