राजश्व महा अभियान को लेकर नगर परिसद कार्यालय में बैठक

WhatsApp Image 2025-08-25 at 4.54.44 PM

शेरघाटी।नगर परिसद कार्यालय में सोमवार को अंचलाधिकारी उषा कुमारी, राजश्व पदाधिकारी अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलाया जाएगा।जिसका संचालन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा अंचल स्तरीय संचालित करवाया जा रहा है,जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि राजश्व अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने समस्या का समाधान करा सकते है,इसी उधेश्य के तहत नगर परिसद कार्यालय में जिसमें जनप्रतिनिधियों(वार्ड पार्षद) के सहयोग के लिए यह बैठकर रखा गया।

जिसमे भूमि विबाद दाखिल खारिज,नाम सुधार, पैतृक संपत्ति का बंटवारा नाम अलग करना समेत तमाम मामले का सुनवाई इस अभियान के दौरान किया जायेगा साथ ही इस महा अभियान में नगर निकाय के अधिकारी और कर्मियों को भी विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ हैं।अतः बैठक में वार्ड पार्षदो के साथ नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी को भी इस अभियान के बारे में जानकारी दी गयी,ताकि इस अभियान में उनकी सहयोग वेहतर रह सके।और सहयोग हेतु कहा गयाबैठक के दौरान नगर उपाध्यक्ष तालकेश्वर चौधरी उर्फ भोला चौधरी,अशोक सिंह, संतोष सिंह,मनीष कुमार,जितेंद्र सिंह,पशुपतिनाथ पाठक,दीनानाथ पांडेय के अलावे कार्यालय में सभी कर्मी शामिल रहे।

You may have missed