स्कूल का सीसीटीवी कैमरा उड़ा ले गये चोर

चंद्रमोहन चौधरी .
रक्षा के लिए लगाया गया उपकरण भी अब सुरक्षित नहीं बना चर्चा की विषय
काराकाट थाना क्षेत्र के सुकहरा गांव स्थित श्री नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकहरा में बुधवार की रात चोरों ने पचास हजार से ज्यादा का सामान चोरी लिए है। वहीं स्कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर बर्बाद कर दिया। घटना की जानकारी सुबह में हुई। जब स्कूल के शिक्षक मेन गेट से अंदर गये तो देखे कि स्कूल के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है । गोदरेज का आलमीरा खोलने का प्रयास किया गया है, लेकिन नहीं खुल पाया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य मनीषा कुमारी ने बताया कि पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया है। स्कूल में लगा बल्ब, एलईडी लाइट, चार्जर, बुक्स सहित कई समान की चोरी की गई है। चोरी के घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रोहित कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया। स्कूल में नाइट गार्ड बहाल होने के बाद भी स्कूल में चोरी हो जाना लोगों को पच नहीं रहा है।
अभिभावकों का कहना है कि जब नाइट गार्ड होने के बावजूद स्कूल में चोरी हो रहा है तो नाइट गार्ड रखने का कोई मतलब नहीं है। या तो नाइट गार्ड स्कूल में रहता ही नहीं है या सो जाता है। जिस हिसाब से स्कूल में तोड़ फोड़ कर चोरी किया गया उससे प्रतीत होता है करीब दो ढाई घंटे तक इत्मीनान से तोड़ फोड़ कर चोरी की गई है। प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्कूल में चोरी व समान तोड़ फोड़ करने की लिखित रिपोर्ट थाना और विभाग को देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला की जांच करने की बात कर रही है।