समाहरणालय परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर में जीविका के पी सी आई इंडिया के तरफ, से एक्सपोजर विजिट करवाया गया

WhatsApp Image 2025-06-17 at 7.23.30 PM

MANOJ KUMAR.

गया जी। गया समाहरणालय परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर में जीविका के पी सी आई इंडिया के तरफ, से एक्सपोजर विजिट करवाया गया। इस टीम में कुल 21सदस्य शामिल थे।
वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक आरती कुमारी ने बताया कि इन लोगों को वन स्टॉप सेंटर के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिया गया।वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत एक ही छत के नीचे महिलाओं को तात्कालिक सहायता यथा काउंसलिंग सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, अल्पकालीन आश्रय की सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है।वन स्टॉप सेंटर में आये हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में बहुत सारे सवाल भी किये गये।

उनके सभी सवालों का जवाब वन स्टॉप सेंटर की टीम में शामिल केस वर्कर अर्चना सिन्हा, परामर्शी शगुफ्ता प्रवीण, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी चंद्रमणि संगीता, सामाजिक कार्यकर्ता अभिरुचि,जी एन एम रीता कुमारी, कार्यालय सहायक अमित कुमार के द्वारा संबंधित सवालों का जवाब दिया गया। आये हुए प्रतिभागियों के द्वारा भी बताया गया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में घरेलू और सामाजिक स्तर पर क्या क्या परेशानी आती है। सेंटर प्रशासक के द्वारा बतलाया गया कि फिल्ड में आने वाली समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है।वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक के द्वारा बतलाया गया कि वन स्टॉप सेंटर में आने वाली हिंसा से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को बिहार सरकार और केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम “जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन”के कर्मियों द्वारा किया जाता है।वन स्टॉप सेंटर, गया जी में प्रतिभागियों के प्रशिक्षण के दरम्यान महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक अजय कुमार, जीविका के ए० डी० मैनेजर राकेश कुमार,पी० सी० आई० इंडिया से कोमल,पी०सी०आई इंडिया से सीटी ग्रेजुएशन ऑफिसर मो० आबिद,पी० सी० आई० फिल्ड से कार्डिनेटर प्रवीण कुमार तथा वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मिगण उपस्थित थे।