नगर निगम के वार्ड निरीक्षक दिवंगत छठु भारती जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम हरियों मे किया गया श्रद्धांजलि सभा

विश्वनाथ आनंद ।
गया जी( बिहार )-गया जी जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सचिव अशोक प्रसाद भारती के पिता, दिवंगत छठु भारती जी की द्वितीय पुण्यतिथि ग्राम हरियों मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके तैलिए चित्र पर माल्यार्पण कर, पुष्प अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी, नागरिक शामिल हुए। इस श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत छठु भारती के पुत्र अशोक प्रसाद भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत छठु भारती एक समर्पित समाजसेवी और कर्मठ व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई संगठनों के माध्यम से समाज की सेवा की। वे नगर निगम में वार्ड निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे और वहीं से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उन्होंने सामाजिक कार्यों में रुचि बरकरार रखी और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे।
उनका जीवन सादगी, ईमानदारी और परोपकार की मिसाल रहा।सभा में उपस्थित ग्रामीणो ने कहा कि छठु भारती जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन आम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। वे हमेशा सामाजिक एकता, सहयोग और सेवा भावना को प्राथमिकता देते थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी यादें, उनके विचार, और उनके कार्य आज भी लोगों के मन में जीवित हैं।इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि वे छठु भारती जी के दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे और समाज सेवा में अपना योगदान देंगे। श्रद्धांजलि सभा में पत्नी रुखमिनी देवी, पप्पू भारती, पंकज भारती, जयनन्दन पासवान, अयोध्या पासवान, नीरज भारती, लखन पासवान,सूरजदेव पासवान, अमन भारती, नागेश्वर पासवान, गौरव कुमार, आशीष कुमार, आयुष भारती एवं समस्त परिवार के लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.