पटना में 29 अप्रैल को आयोजित होने वाले संविधान बचाओ पैदल यात्रा में गया से सैकड़ों लोग शामिल होंगे – कांग्रेस

WhatsApp Image 2025-04-28 at 7.21.08 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार 29 अप्रैल 2025 को बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से 10 बजे दिन से निकले वाले संविधान बचाओ पैदल यात्रा जो राजापुर पुल होते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद समाधि स्थल बांस घाट तक जाएगा इस कार्यक्रम में गया जिला के कॉंग्रेसजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होंगे।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, कॉंग्रेस सेवादल के टिंकू गिरी, मोहम्मद नवाब अली, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, मोहम्मद शमीम,मुन्ना मांझी, साहिल गुप्ता, आदि ने गया ke चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष जनजागरण अभियान कर सभी कॉंग्रेसजनों,

गयावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 29 अप्रैल को पटना चलने का आह्वान करते हुए कहा कि कहा कि कॉंग्रेस पार्टी सम्पूर्ण भारत में संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ पैदल यात्रा आयोजित कर जन- जन, घर- घर में संविधान को अक्षुण्ण रखने का संदेश देना है।नेताओ ने कहा कि भारतीय संविधान देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है, जिसके आधार पर देश चल रहा है।परंतु आज सत्ता में बैठे लोग संविधान से छेड़छाड़ तथा संवैधानिक संस्थानों को अपना पालतू तोता बनाने को आतुर हैं।नेताओ ने कहा कि गया से 29 अप्रैल को सुबह ट्रेन, बस, छोटी गाड़ियां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग संविधान बचाओ पैदल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगे।