सभी कर्मियों के साथ बैठक कर स्वीप गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

मनोज कुमार ।
गया, 24 अप्रैल, 2025, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें मतदाताओं को मतदान देने तथा मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग का गठन किया गया है।विदित हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त, गया श्री नवीन कुमार तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में डीपीओ, आईसीडीएस डॉ० रश्मि वर्मा को नामित किया गया है।
आज नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह डीपीओ आईसीडीएस की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग में शामिल सभी कर्मियों के साथ बैठक कर स्वीप गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा की स्वीप गतिविधि को अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वीप गया के लिए सोशल मीडिया पेज को पुनः हैंडल करने का निर्देश दिया गया, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर जागरूकता संबंधी फोटोग्राफ्स तथा समय समय पर जागरूकता संदेश को साझा किया जाएगा।बैठक में आईसीडीएस तथा जन सम्पर्क के कर्मी उपस्थित थे।