टिकारी एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बे मौसम बारिश व ओला पड़ने से किसानों के लाखों रुपए की रबी फसलों को हुआ भारी नुकसान

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बरसात व ओला पड़ने से माँ तारा नगरी केसपा एवं आसपास के गांवों में रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसान गेहूं के फसल को काटकर खेतों में छोड़ दिए थे,
लेकिन आज की बारिश और ओला ने सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से किसानों के लिए उचित मुआवजा की मांग किया है। बेमौसम बरसात एक प्राकृतिक आपदा है, एवं इस आपदा की घड़ी में सरकार को आम नागरिकों की सहायता करनी चाहिए।