विवाह के एक महीने बाद महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजानपुर गांव से एक नवविवाहिता महिला की मौत का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शादी के एक महीने बाद हीं महिला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया और मायके वाले ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
बीते 7 फरवरी को महिला की हुई शादी
जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिअरुआं गांव की रहने वाली प्रिया कुमारी की बीते सात फरवरी को हीं दिनारा थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी विवेक सिंह से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद जब वह वापस मायके आई तो ससुराल वालों ने होली में आग्रह करते हुए ससुराल बुला लिया, लेकिन होलिका दहन की रात हीं नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति विवेक सिंह रूस के मास्को में नौकरी करते हैं तथा होली में वे घर आए हुए थे।
मायके वालों का गला दबाकर हत्या करने का आरोप
नवविवाहिता की मौत पर मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि इन आरोपों को ससुराल पक्ष के लोग पूरी तरह नकार रहे हैं और उनका कहना है कि प्रिया ने पारिवारिक विवाद में खुद हीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
प्रिया के मौत के बाद गुरुवार की रात मायकेवाले आक्रोशित हो गए तथा जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के पुरानी जीटी रोड को पूरी तरह जाम कर दिया गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हालांकि सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, सदर डीएसपी दिलीप कुमार सहित नगर थाने की पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से दूर हटाया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
इधर नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद दिनारा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।