धर्म गुरु राम कृष्ण का केसपा भ्रमण

WhatsApp Image 2025-02-27 at 7.01.09 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)-टिकारी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर गांव में विष्णु महायज्ञ के सफल आयोजन के उपरांत
अयोध्या के रघुनाथ कुंज से आए हुए धर्म गुरु राम कृष्ण सजीवन जी महाराज ने माँ तारा नगरी केसपा का भ्रमण किया l
सर्वप्रथम ग्रामीणों ने स्वामी जी महाराज का पुष्प माला से स्वागत किया एवं उनका जयकारा लगाया l
स्वामी जी महाराज ने माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया एवं अतिथि टिप्पणी पुस्तिका पर अपने विचारों को लिखा l उन्होंने गांव में कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा का दर्शन किया l स्वामी जी महाराज गांव की प्राकृतिक सुंदरता कों देखा एवं इस गांव की प्राचीनता से अवगत हुए l

उन्होंने कहा कि इस गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिएl उन्होंने भविष्य में दोबारा इस गांव में आने का भरोसा दिलाया l स्वामी जी ने कहा है कि धार्मिक आयोजन से सनातन धर्म को शक्ति मिलती है, एवं लोगों में सदाचार का गुण विकसित होता है l हिमांशु शेखर ने कहा है कि माँ तारा देवी की महिमा कों जन -जन तक पहुंचाने के लिए एवं गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पांच अप्रैल कों माँ तारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा lइस अवसर पर ग्रामीण हिमांशु शेखर, उमाकांत शर्मा, सुमन कुमान, विक्रम कुमार, राजू कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए l