टेउसा में पासी हुंकार महासम्मेलन को लेकर किया गया बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-अतरी प्रखंड सीढ पंचायत के टेउसा में बुधवार के दिन आगामी 23 मार्च को गया के आजाद पार्क गया में होने वाला पासी हुंकार महासम्मेलन को लेकर टेउसा में बैठक किया गया. बैठक में महासम्मेलन के संयोजक डॉ शंकर कुमार चौधरी ने कहा कि सिर्फ गया जिला में पासी समाज की जनसंख्या लगभग तीन लाख से अधिक है. फिर भी संगठित नहीं होने के कारण आज हमारे समाज के व्यक्तियों को राजनीति क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने का अवसर राजनीति पार्टी नहीं दे रही है।
अतरी प्रखंड प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आगामी 23 मार्च को गया के आजाद पार्क में समाज के मुद्दों पर एक ऐतिहासिक महाजुटान होगा। बैठक में मौजूद वीरेन्द्र चौधरी पूर्व मुखिया,अशोक चौधरी,बैजनाथ चौधरी,राजेश चौधरी, प्रमोद चौधरी,बिजन चौधरी,अनुज चौधरी, किशोरी चौधरी,लाल बाबू,अनिल चौधरी का नाम शामिल है.