विष्णु महायज्ञ एवं श्री राम कथा का अमरपुर ग्राम में किया गया समापन

WhatsApp Image 2025-02-26 at 7.01.32 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )टिकारी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर ग्राम में विगत एक सप्ताह से जारी विष्णु महायज्ञ सह श्री राम कथा का समापन हो गया l इस अवसर पर आज गांव में नवनिर्मित मंदिर में भगवान विष्णु, भगवान सूर्य भगवान बजरंगबली, भगवान गणेश एवं भगवान वराह देव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गयाl अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए आज दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी l उन प्रतिमाओं में भगवान विष्णु और भगवान वराह देव की प्रतिमा गांव के स्थित तालाब में मिट्टी कटाव के दौरान मिली थीl अयोध्या के से आए हुए स्वामी राम कृष्ण सजीवन जी महाराज द्वारा मानव कल्याण के लिए एवं विश्व शांति के लिए हवन किया गयाl

इस महायज्ञ के दौरान गांव एवं आसपास के अनेकों लोगों ने स्वामी जी महाराज से गुरमुख लिया एवं जीवन में मांस -मदिरा को त्यागने का संकल्प लिया l संध्या काल में हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया l महायज्ञ के आखिरी दिन क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कियाl मुख्य आयोजनकर्ता राजू शर्मा ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से यह महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l