कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 33 में किया जन संवाद

हम सभी का सुंदर कुम्हरार बने : वंदना कुमारी
हम सभी का सुंदर कुम्हरार बने और इसके लिए हम सभी मिलकर काम करें। एक भावना, एक मत और एक ध्येय के साथ काम करना है। इसी मकसद के साथ आप सभी के बीच मैं आई हूं। ये बातें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 33 में जन संवाद के दौरान कही। नब्बे फीट रोड, पिलर नंबर 35 के पास आयोजित जन संवाद में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। इनमें गुड्डू कुमार, नरेश प्रसाद रजक, विजय कुमार पाठक, मोहित कुमार, मुकेश सिंह, ललन रजक, महेंद्र प्रसाद व अन्य वार्ड निवासी उपस्थित रहे।
जन संवाद के बाद हर घर जनसुराज अभियान के तहत वार्ड 33 के दुसाधी पकड़ी के मोहल्लों में स्थानीय घर, दुकान के लोगों के बीच जनसुराज के विजन को बताया गया। साथ ही “जनसुराज आयेगा 5 चीज लाएगा” का ब्राडिंग का कार्य भी की. इसी बीच समूह में महिलाओं के बीच अलग अलग मीटिंग भी की गई। वंदना कुमारी ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं हैं। आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा। आप सभी सुंदर कुम्हरार के लिए अपना सहयोग करें। अंत में वार्ड क्षेत्र में जन सुराज का सदस्यता अभियान दुसाधी पकड़ी, इंदिरा नगर, आरएमएस कॉलोनी, 90 फीट रोड के मकानों में चलाया गया।