एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग सह विद्यालय सर्वेक्षण कार्य हेतु किया गया बैठक

विश्वनाथ आनंद।
टिकारी( बिहार )-एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग सह विद्यालय सर्वेक्षण कार्य हेतु एक आवश्यक बैठक टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में आहूत किया गया। इस बैठक में संच के सभी केंद्र से आचार्य आचार्या सहित संच के पदाधिकारी गण अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज किया। अभ्यास वर्ग की आगाज भारत माता व माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ हनुमान चालीसा से किया गया।समापन शान्ति मंत्र से किया गया। सभी केंद्र पर हनुमान परिवार बनाए जाने पर ब्यास आशुतोष कुमार ने बल दिया। केंद्र पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ बच्चो के बीच करने पर बल दिया गया।
मौके पर आचार्य आचार्या गण में बिन्नी कुमारी, ज्योति पाठक, रजनी कुमारी, प्रभा देवी, मालती देवी, पवन कुमार, मंटू कुमार, सत्यम कुमार, ज्ञान्ति कुमारी, भूषण कुमार, तन्नू कुमार सहित संच के पदाधिकारी गण में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, अंचल खेल कूद अभियान प्रमुख सूर्यदेव कुमार, संच प्रमुख महेश कुमार, ब्यास आशुतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।