दयानंद सिंह स्मृति राज्स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रायल का जगह,समय, और तारीख हुआ सुनिश्चित

WhatsApp Image 2025-02-20 at 7.19.05 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)-आगामी मार्च महीने में होने वाले दयानंद जी स्मृति राज स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट दयानंद सिंह जी के स्मृति में किया जा रहा है दयानंद जी कर्मठ संघर्षशील व्यक्तित्व के साथ कई संस्थानों से जुड़कर पूरी तमन्ना ईमानदारी के साथ समाज सेवा में लगे रहते थे और मजबूर महिलाओं बेटियों को शिक्षा और कला के क्षेत्र में बढ़ाना इनका मुख्य उद्देश्य था, इसी को देखते हुए इनके स्मृति में राज्स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है ।

जिसमें बिहार की महिला क्रिकेट टीम जो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा, टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन (ट्रायल) शाखा मैदान राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 पटना में 25 फरवरी को सुबह 8:00 से होना निश्चित हुआ है। टूर्नामेंट के कमेटी के द्वारा बताया गया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को पोशाक वितरण कमेटी द्वारा निशुल्क दिया जाएगा, मुख चयन कर्ता के रूप में श्री राजीव प्रसाद पी०डी०सी०ए के चयन कर्ता श्री पवन कुमार व श्री आशीष घोषाल रहेंगे, क्रिकेट टूर्नामेंट की पूरी जानकारी मीठापुर क्रिकेट क्लब के कार्यालय में कमेटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चौधरी कोषाध्याय श्री सुनील दत्त एवं मीडिया प्रभारी सह सचिव पूजा ऋतुराज ने संयुक्त रूप टूर्नामेंट के बारे में बताया मौके पर उपस्थित कमेटी के सचिव श्री रणजीत सिंह सह कोषाध्यक्ष अकबर हुसैन, मीडिया प्रभारी रंजन सिंह’ गोवी’ अंतू त्रिवेदी ,संजय सिंह के साथ अन्य क्रिकेट क्लब के सहयोगी उपस्थित थे।