विष्णु महायज्ञ मे श्री राम कथा के तृतीय दिन भक्तों ने भक्ति के सागर में लगाई डुबकी

WhatsApp Image 2025-02-20 at 7.29.01 PM (1)

-भक्तों को भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए किया गया आमंत्रण .
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत अमरपुर गांव में विष्णु महायज्ञ श्री राम कथा के तृतीय दिन विभिन्न गांव से आए हुए भक्त गणों ने भक्ति के सागर में डुबकी लगाई lभगवान राम कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है l अयोध्या से आए हुए प्रख्यात धर्म गुरू डॉ राम सजीवन शास्त्री जी महाराज के द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की गाथा सुनाई गई l

उपस्थित भक्तगण राम कथा को सुनकर भाव विहार हो रहे है l उन्होंने बताया किजब जब पृथ्वी पर अधर्म का राज बढ़ता है, तब भगवान विष्णु धर्म की स्थापना के लिए मानव रूप में धरती पर अवतरित होते है l भगवान राम ने बाल्यकाल से संपूर्ण जीवन तक एक मर्यादा को स्थापित किया, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी कहा जाता हैl स्वामी जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तजनों से अयोध्या में नव निर्मित श्री राम लला के मंदिर का दर्शन करने का आमंत्रण दिया l सभी को भरोसा दिलाया कि अयोध्या में रघुनाथ कुंज आश्रम आपका स्वागत के लिए सदैव तैयार रहेगाl कथा के समापन के उपरांत सभी भक्तों के लिए यज्ञ समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था है l यज्ञ समिति भक्त जनों के स्वागत के लिए सैदव तत्पर है l