जनहित के लिए प्रतिबद्ध है जनसुराज : वंदना कुमारी

– हर घर जन सुराज अभियान के तहत कुम्हरार विधानसभा की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 50 और 51 में किया जन संपर्क
पटना -हर कौम तभी तरक्की करती है जब आपसी मेलजोल और एक- दूसरे के दुःख दर्द को समझते हों। हमारा यही प्रयास है कि हम सभी आपसी सहयोग से एक बेहतर समाज का निर्माण करें। इसी नाते आप सभी से मैं आपसे मिलने के लिए आती हूं। ये बातें कुम्हरार विधानसभा की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 50 और 51 के लोगों से जन संपर्क अभियान के दौरान कही। वंदना कुमारी ने कहा कि मेरा एक ही संकल्प है कि जनता का सुंदर राज लाना है। मीटिंग में समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वंदना कुमारी जैसी समाज के दु:ख- सुख को समझने वाली प्रतिनिधि की जरूरत है। वंदना कुमारी ने जन संपर्क अभियान वार्ड 51 के पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड से आरम्भ होकर अन्य गलियों में चलाया गया। साथ में जन सुराज का सदस्यता भी दिलाया गया। इससे पहले वार्ड 50 के गरहुआ टोला में मीटिंग की गई। इस दौरान दोनों वार्ड क्षेत्र के दुकान, मकान और चौराहों का भ्रमण किया गया। वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं को भी रखा।