351 बहनों के विवाह के लिए किन्नर समाज ने चलाया भिक्षाटन अभियान

WhatsApp Image 2025-02-18 at 6.07.50 PM (1)

गया।गढवा ।शहर के हर जगहों पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली के लिए शहर के सभी किन्नर समाज ने अपने साथियों के साथ भिक्षाटन अभियान किया है। इस अभियान के तहत जिले के कई पंचायतों में जाकर 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए सहयोग जुटाया जा रहा था। उसी कड़ी में किन्नर समाज भी भिक्षाटन के लिए आगे कदम बढ़ाया है। सभी लोगों ने विकास माली के साथ कदम से कदम मिलाकर चल कर सहयोग कर रहे हैं।

भिक्षाटन अभियान के दौरान किन्नर समाज की गुरु मां राधा मां ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के वर्ग के लोगों को भाई विकास माली की खुलकर सहयोग करना चाहिए जिससे की इनका हौसला और अधिक बढ़े। क्योंकि सामूहिक विवाह की परंपरा को मजबूत करने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर सभी बहनों को आशीर्वाद प्रदान करें।