351 कन्यायो के सामूहिक विवाह के लिए पूजा अर्चना करते हुए सचिव विकास माली

WhatsApp Image 2025-02-17 at 1.22.38 PM

पूजा अर्चना करते विकास कुमार माली

गढवा।कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए संस्था के सचिव विकास माली ने रविवार को मां गढ़ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई है। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक विवाह समारोह 19 फरवरी को दानरो नदी के छठ घाट पर संपन्न होगा। इस आयोजन की सफलता के लिए शहरभर में भिक्षाटन कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है।

ताकि अधिक से अधिक लोगों का सहयोग प्राप्त हो सके। विकास माली ने आम जनता से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा, जिला में आयोजित यह सामूहिक विवाह इतिहास रचेगा। समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और विवाह के दिन वर-वधु को आशीर्वाद देने अवश्य आए।