भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम करें पीएम-उपेंद्र

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम करने हेतु पत्र लिखा गया था जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर रत्नेश कुमार झा जी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है।श्री चौहान ने बताया कि मोर्चा के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह क्रांति ने रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर रत्नेश कुमार झा से इस संदर्भ मे मुलाकात किया और रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ने इस मामले मे उन्हे शीघ्र कारवाई करने का आश्वासन दिया।

इस सराहनीय कार्य के लिए बिहार की आम जनमानस की ओर से सामाजिक न्याय मोर्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता है ।मोर्चा के अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में रेल मंत्रालय के द्वारा भी सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम करने की दिशा में आगे की कारवाई सम्पन्न होगी। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम अति प्राचीन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है एवं लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है और यह सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के निकट है। इसलिए सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम किया जाना चाहिए।