डीएसपी( ट्रैफिक )मोहम्मद आदिल पर कार्रवाई करने को लेकर लोजपा( रामविलास) राज्यपाल को देगी ज्ञापन- मनोज कुमार सिंह

WhatsApp Image 2024-12-31 at 12.40.35 AM

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- लोजपा (रामविलास), ने डीएसपी( ट्रैफिक) मोहम्मद आदिल द्वारा बादल कुमार सिंह को गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देगी. इस संबंध में लोजपा (रामविलास )के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड स्थित सिलारी ग्राम निवासी नवयुवक बादल कुमार सिंह को डीसीपी ट्रैफिक ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था. पार्टी ने घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करते हुए निष्पक्ष जांच करने की भरोसा दिया. श्री सिंह ने आगे कहा कि घटित घटना को निष्पक्ष जांच कराने को लेकर पार्टी के पांच सदस्य टीम एसपी से फोन पर वार्ता किया. उन्होंने आगे कहा कि उक्त घटना को जांच करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग किया है. श्री सिंह ने कहा कि जब तक निष्पक्ष तरीके से प्रशासन जांच नहीं करती, एवं गोलीमार का हत्या करने वाले डीएसपी( ट्रैफिक) पर कार्रवाई नहीं होता. पार्टी बैठने वाला नहीं. उन्होंने आगे कहा कि लोजपा (रामविलास) उक्त घटना से संबंधित ज्ञापन राजपाल को सौंपेगी. उन्होंने आगे कहा कि लोजपा मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी देगी. उन्होंने आगे कहा कि लोजपा( रामविलास )के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्र लिखकर घटना की जांच करते हुए पुष्टि करने हेतु प्रदेश सह संगठन प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, कैमूर जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह, एवं जिला अध्यक्ष रोहतास कमलेश राय को नियुक्त किया था.