युवक की हत्या एक सिरफिरे पुलिस अधिकारी का कृत्य- शिवहर विधायक चेतन आनंद

WhatsApp Image 2024-12-29 at 6.59.36 PM

रोहतास/दिवाकर तिवारी.

सासाराम। यातायात डीएसपी आदिल बिलाल एवं बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों के साथ झड़प के दौरान पुलिस की गोली से हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र सह शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इगो में आकर किसी सरफिरे पुलिस अधिकारी द्वारा हीं इस तरह की हत्या की जा सकती है। अगर एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि वहां कोई विवाद था तो, किसी के ऊपर गोली चलाने का अधिकार खास तौर से पुलिस को नहीं है।

चेतन आनंद ने कहा कि यहां आने के बाद जानकारी मिल रही है कि यातायात डीएसपी द्वारा युवकों से पैसे की मांग की जा रही थी, इसलिए रोहतास एसपी को इस मामले में भी जांच करानी चाहिए। हम मानते हैं कि अगर मामले में डीएसपी आदिल बिलाल दोषी है तो उन्हें फांसी की सजा हो। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड की भी संलिप्तता है और दोनों के ऊपर स्पीडी ट्रायल करा कर कड़ी सजा होनी चाहिए। वहीं बादल एवं उनके परिजनों को न्याय मिले इसके लिए विधायक चेतन आनंद ने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराने की बात कही है। बता दें कि शिवहर विधायक चेतन आनंद सर्वप्रथम ओम प्रकाश राणा उर्फ बादल के पैतृक गांव सिलारी जाकर परिजनों को सांत्वना दिए और इसके बाद घटनास्थल का मुआयना करते हुए पटना के लिए निकल गए।