रोहतास में मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी से किसानों की बढ़ी परेशानी

DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। रोहतास जिले में शनिवार की शाम शुरू हुई बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने सर्दी के साथ-साथ ठिठुरन बढ़ा दी है। जिससे सड़कों पर लोगों की चहलकदमी कम हो गई और दिन में भी गाड़ियों के हेडलाइट जलते दिखाई दिए। वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनों को भी बढ़ा दिया है। तिलहन, दलहन के साथ-साथ अन्य फसलों के नुकसान की संभावना बढ़ गई है। हल्की हवाओं के साथ जिले के कई स्थानों पर हुई बारिश से फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है और जिले के कई जगहों पर धान की तैयार फसल को भी नुकसान हो सकता है। हालांकि जिले के कई इलाकों में धान की तैयार फसल कट चुकी है
लेकिन कई जगहों पर अभी भी फसल खेतों में खड़े हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। साथ हीं बेमौसम बारिश से चना, आलू, मटर जैसी फसलों को भी नुकसान हो सकता है। जानकार बताते है कि बारिश से खरीफ की फसल को अत्यधिक नुकसान हो सकता है। दरअसल रबि की फसल को जरूर फायदा होगा लेकिन यदि तेज हवाओं से साथ बारिश अधिक होती है तो यह सभी फसलों के लिए नुकसान दायक साबित होगा। गेहूं के साथ हीं अन्य फसलें गिरने से जहां उनके सड़ने की संभावना बढ़ जाएगी वहीं उत्पादन भी कम हो जाएगा। दुसरी ओर बारिश के बाद बदले मौसम से शहरवासी भी परेशान दिखे। मौसम को देखते हुए जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया तथा बाजारों में भी रौनक कम हो गई।