रोहतास जिले को बनाया जाएगा आकर्षण का केंद्र- एमएलसी सुनील कुमार

DIWAKAR TIWARY.
कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह
सासाराम। जिले के सामाजिक संगठन मौर्य शक्ति द्वारा शनिवार को सासाराम के तकिया स्थित एक निजी भवन में कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौर्य शक्ति ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बिहार शरीफ के एमएलसी सुनील कुमार ने कहा कि मौर्य शक्ति हमेशा से समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों की मदद करते आ रही है और लगातार इनका प्रयास रहता है कि समाज एकजुट हो। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा मौर्य शक्ति के कार्य से प्रभावित होकर हीं मैं बिहार शरीफ से यहां आया हूं।
रोहतास जिले में पर्यावरण एवं पर्यटन की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के साथ यहां आए हुए हैं तथा रोहतास जिले का भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण को कम करने एवं रोहतास जिले को आकर्षण का केंद्र बनाने की दिशा में कैसे कार्य किया जाए इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
हालांकि समाज की एकजुटता के सवाल पर एमएलसी सुनील कुमार ने कहा कि पहले गांव में लोग एक साथ बैठा करते थे, चौपाल लगाते थे, लेकिन अब लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं। कुशवाहा वर्ग राजनीतिक दांव-पेंच से भी दूर है इसलिए हर जिले में समाज को एकजुट करने की तैयारी चल रही है और निश्चित तौर पर 2025 में सफलता मिलेगी।