बंदियों के शैक्षणिक व कौशल क्षमता का विकास करते हुए बनाया जायेगा सक्षम- डीएम

WhatsApp Image 2024-12-26 at 16.18.47

दिवाकर तिवारी,

सासाराम- मंडल कारा में नवनिर्मित हाईटेक मुलाकाती भवन, पालना घर, पार्क व फाउंटेन का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन, बंदियों की सुनी गई समस्याएं  जिले के मंडल कारा सासाराम में गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने कारा परिसर में नवनिर्मित मुलाकाती कक्ष, महिला वार्ड स्थित पालना घर, विकसित पार्क व दो फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस दौरान कारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मंडल कारा सासाराम सुधारात्मक संस्थान के रुप में विकसित हो रहा है। जेल में केवल मूवमेंट की छूट नहीं दी जाती, लेकिन बंदियों सारी स्वतंत्रताएं दी जाती है। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बंदियों के शैक्षणिक व कौशल क्षमता का विकास करते हुए समाज के अनुरुप सक्षम बनाया जायेगा। ताकि जब बंदी बाहर जाएं तो वह समाज की मुख्यधारा में आसानी से जुड़ सके। जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग बंदियों के उन्मुखीकरण के लिए मिलता रहेगा। कारा इंप्रूवमेंट की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं और जेल अधीक्षक द्वारा संस्थान को व्यवस्थित व सुंदर बनाकर रखा गया हैं। डीएम ने कहा कि आधुनिक मुलाकाती कक्ष का बंदी प्रयोग करें। इससे परिजनों को भी बातचीत करने में सुविधा मिलेगी। डीएम ने बंदियों को कारा में अधिष्ठापित स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करने की सलाह दी और बताया कि मुलाकाती कक्ष को आधुनिक तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें इंटरकाॅम की विशेष तौर पर सुविधा दी गयी है। इस दौरान डीएम व एसपी ने बंदी दरबार आयोजित कर बंदियों की समस्याएं भी सुनी। कुछ बंदियों ने मुकदमे से संबंधित अपनी समस्या रखी और साथ हीं जेल में मिलने वाली सारी सुविधाओं पर अपनी साकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी। वहीं एसपी ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन समाज की सेवा में संकल्पित है। कारा को देखकर बेहतर अनुभूति होती है कि एक व्यस्थित संस्थान में बंदियों को निखरने का अवसर मिल रहा है। बंदियों से उनकी अपील होगी कि शिक्षा को अपना हथियार बनाएं और समाज को बेहतर दिशा में ले जाने का प्रयास करें। अंत में जेल अधीक्षक सुजीत कुमर राय ने जिला प्रशासन के सहयेाग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। बताया कि जिलाधिकारी के सहयोग व मार्गदर्शन से जेल को माॅडल जेल के रुप विकसित होने में सहयोग मिल रहा है। मौके पर उपकारा विक्रमगंज के अधीक्षक तारिक अनवर, जेल उपाधीक्षक केके झा, डाॅ कुमार जनमेजय, डाॅ अंशु कृतिवास, सहायक अधीक्षक सुरेश प्रसाद, स्नेहा कुमारी, रंजन कुमार, जय मंगलराम, योगेंद्र सिंह, गुड्डू गिरी, सिकेश कुमार, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य कारा कर्मी मौजूद रहे।