बाल विवाह मुक्त भारत’ राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ

मनोज कुमार ।

प्रयास कार्यालय गया में आज एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर दिनांक 27 नवंबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में महिला और बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के शुभारंभ के बारे में चर्चा की गई | इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश ने भाग लिया इसी क्रम में, गया जिले में, प्रयास जेएसी सोसाइटी, जो ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस’ का सदस्य है, ने जिला स्तर के हितधारकों जैसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार , महिला एवं बाल विकास निगम,पंचायती राज संस्थान ,ग्रामीण और विद्यालय के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए गैरसरकारी संगठन प्रयास के जिला समन्वयक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा, “यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव-संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम पहले से ही इस रणनीति पर काम करते आ रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने इस जिले में जो अभियान शुरू किया था, वह अब राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है।”

इस राष्ट्रव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु ने संदेश दिया, “हमने जब यह अभियान शुरू किया था तो यह समस्या को उसकी जड़ से मिटाने के लिए बाल विवाह की ऊंची दर वाले राज्यों पर केंद्रित एक लक्षित प्रयास था। एक सुविचारित दृष्टि और रणनीति के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका है और आज देश सदियों से देश में जड़ें जमाए बैठी इस कुप्रथा के खात्मे के लिए एकजुट है। जिसने भी भारत की बेटियों की पुकार सुनी, उनकी आवाज उठाई और बाल विवाह मुक्त भविष्य के सपने की ओर बढ़ने में मदद की, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं।हमने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए , समुदाय के महिला ,पुरुषो और बच्चों के साथ कैंडल मार्च भी निकाला। लगभग 11 हजार लोगों ने अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने की शपथ ली। मुख्य रूप से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (जिला स्कूल कैम्पस गया) में किया गया | मानपुर ,बोधगया एवं चंदौती प्रखंड अंतर्गत कार्यरत गाँव में संस्था द्वारा जनमानस को इस अभियान के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया |आगामी दिनों में इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें विश्वास है कि सभी समुदायों में व्यवस्थित बदलाव और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कड़े कदम उठाने से 2030 तक बाल विवाह को समाप्त किया जा सकेगा।”ज्ञात हो कि प्रयास संस्था जिले में बाल मजदूरी /बाल व्यापर ,बाल यौन शोषण और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर वर्ष 2022 से सम्बंधित विभाग के सहयोग से कार्य कर रही है | आज के प्रेस कांफ्रेंस में संस्था के कार्यकर्त्ता गौतम परमार,मोनिका कुमारी ,बिनोद कुमार और अजीत कुमार मौजूद रहे |