हर्ष फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी जप्त

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौआखोंच गांव में बीते मंगलवार की रात एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सासाराम के तकिया मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय धनु कुमार सोनी एवं कौआखोंच गांव निवासी 42 वर्षीय चंद्रशेखर प्रधान शामिल हैं। जिन्होंने पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। मामले में बुधवार को सासाराम नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि करगहर थाना अंतर्गत कौवाखोंच गांव में बीते 10 दिसंबर की रात एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसका सत्यापन कर पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार हमारे नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और घटना की पुष्टि करते हुए हर्ष फायरिंग के दोनों आरोपियों को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग के पहले आरोपी 45 वर्षीय धनु कुमार सोनी सासाराम के तकिया मोहल्ला के निवासी है, जबकि दूसरे आरोपी 42 वर्षीय चंद्रशेखर प्रधान कौआखोंच गांव के हीं निवासी है। डीएसपी के अनुसार दोनों व्यक्तियों को एक रायफल, एक बंदूक एवं छः जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो नाली बंदूक की अनुज्ञप्ति चन्द्रशेखर प्रधान के नाम से निर्गत है, जबकि दूसरे व्यक्ति धनु कुमार के पास से बरामद एक नाली रायफल का अनुज्ञप्ति संबंधी किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने कहा कि दोनो के विरूद्ध थानाध्यक्ष करगहर के बयान पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।